Ind vs NZ 2nd T20I: MS Dhoni gets a superstar reception by fans in Auckland | वनइंडिया हिंदी

2019-02-09 75

Former Indian skipper MS Dhoni is followed and loved religiously by fans all over the world. He has a massive fan following and everyone wants to get a glimpse of him. He gets rousing receptions whenever he walks out to bat and similar was the case when he walked out to bat in Auckland in the second T20I game against New Zealand as well. The fans were ecstatic to see the sight of him walking out to bat and couldn't stop cheering for him.

भारतीय क्रिकेट फैंस ने दो दशकों से ज्यादा समय तक मैदान पर सचिन....सचिन...की गूंज सुनी। वो ऐसा लम्हा होता था जिसे करोड़ों भारतीय एक साथ जीते थे। दुनिया का कोई भी देश हो, कोई भी मैदान हो, सचिन तेंदुलकर के फैंस हर जगह उनका स्वागत करने के लिए मौजूद रहते थे। सचिन तेंदुलकर ने तो क्रिकेट छोड़ दिया लेकिन अब वैसा ही नजारा दुनिया के हर मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री में देखने को मिलता है, धोनी के स्वागत की बात ही कुछ अलग होती है। शुक्रवार को जब न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ऑकलैंड के इडेन पार्क में बल्लेबाजी करने उतरे तो नजारा देखने लायक था।

#IndvsNZ #2ndT20I #MSDhoni #SuperstarEntry

Free Traffic Exchange